22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghभारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के रक्तदाताओं को उपायुक्त...

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के रक्तदाताओं को उपायुक्त के हाथों दिया गया प्रशस्ति पत्र

रक्तदान एक नेक कार्य: उपायुक्त

रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा गत 28 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल उपायुक्त नैंसी सहाय की मौजूदगी में 130 यूनिट रक्त संग्रह किया गया था। यह रक्तदान शिविर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
इस रक्तदान शिविर में शामिल हुए रक्तदाताओं की भूमिका को सराहनीय व नेक कार्य बताते हुए उपायुक्त ने उन सभी रक्तदाताओं को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र का वितरण किया। उपायुक्त ने कहा रक्तदान एक नेक कार्य है और इस नेक कार्य में शामिल हुए हर व्यक्ति का विशेष महत्व है। मेरी शुभकामनाएं हैं आगे भी ऐसे नेक कार्य करते रहें प्रशासन आप सबका हमेशा सहयोग करेगा।
मौके पर उपायुक्त ने आगामी रक्तदान शिविर के आयोजन में स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को भी के शामिल करने को कहा साथ ही सभी रक्तदाताओं को मतदान करने की भी अपील की। इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह मौजूद रहे।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments