31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghकर्णपुरा विस्थापित/प्रभावित हजारीबाग हाईवा ऑनर एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में खूब...

कर्णपुरा विस्थापित/प्रभावित हजारीबाग हाईवा ऑनर एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में खूब थिरके मनीष जायसवाल

जख्मी दिलों का बदला चुकाने, आये हैं दीवाने… गीत गाकर सबको किया मोहित

कर्णपुरा विस्थापित/प्रभावित हजारीबाग हाईवा ऑनर एसोसिएशन द्वारा कटकमदाग प्रखंड के बनादाग साइडिंग परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह- 2024 में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए और एक- दूजे को रंग- गुलाल लगाकर, होली गीत गाकर और होली गीतों पर झूमकर समर्थकों का हौसला बढ़ाया ।

मौके पर भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा की रंग-राग और फाग का त्योहार होली आपसी सद्भावना और संभाव बरकरार रखते हुए जीवन को खुशियों के रंग में भरे रखने की प्रेरणा देती है। होली में गिले- शिकवे भुलाकर हमें एकसूत्र में पिरोए रखना का संकल्प लेना चाहिए ।

मौके पर विशेषरूप से करण जायसवाल, दिनेश सिंह राठौड़, सत्येंद्र सिंह, संघ के अध्यक्ष बसंत यादव, मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव, कौशर अली, गणेश तुरी, राजू यादव, हरिनाथ यादव, करण राणा, कृष्ण यादव, सुनील प्रसाद, संदीप प्रसाद, रवि यादव, जोगी यादव, मुखिया दीपक, कपिल सिंह, सुभाष यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद यादव, विनोद प्रसाद, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments