मटवारी गाँधी मैदान में भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में डूबे श्रद्धालु
हज़ारीबाग गौरांग सेवा फाउंडेशन (GSF) द्वारा भगवान श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु का आविर्भाव दिवस (गौर पूर्णिमा महोत्सव) दिनांक 21 से 23 मार्च 2024 तीन दिवसीय कार्यक्रम स्थानीय मटवारि गांधी मैदान दुर्गा मंडप के प्रांगण,हजारीबाग में राधिका पैलेस कोर्रा चौक से नगर संकिर्तन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।वहीं गुरुवार को दोपहर 2.00 बजे से 4.00 बजे तक नगर संकीर्तन कार्यक्रम की सुरुवात कोर्रा चौक से मटवारी गांधी मैदान तक भ्रमण करते हुए गाँधी मैदान में कीर्त्तन की समापन की गई।
वही शाम 04 से 06 बजे तक कीर्तन एवं नृत्य स्पर्धा का कार्यक्रम की गई जिसमें देश, प्रदेश व जिले भर से आए बच्चों ने भाग लिया।वही शाम 06 से आठ बजे तक भागवत कथा का आयोजन अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक दास गदा धर प्रभु ने श्रद्धालुओं के बीच मे भागवत कथा कही।वहीं महाप्रसाद शाम से 06 बजे से भक्तो के बीच मे वितरण किया गया।
मौके पर गौरांग सेवा फाउंडेशन के निदेशक श्याम ब्रज विलास दास,कार्यक्रम संयोजक उतान पाद प्रभु,महा भंडारा प्रसाद संयोजक दिलीप कुमार,अतिथि सत्कार संयोजक संजीत सिंह,लग्नेश प्रभु,रिंकू वर्मा,रुकमणी देवी दासी,बबलू चंद्रवंशी,हरपिंदर कौर,राजू गिरी,कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार,पवन जायसवाल,शैलेश सिंह,दिनेश बेदिया,करुणावतार प्रभु,नीरज,कुरुश्रेष्ठ,शशि सूत, पुष्पा माता,किरण माता,मोनिका माता,लक्ष्मी माता सहित हज़ारों श्रद्धालु कृष्ण भक्ति में लीन थे।