33.1 C
Ranchi
Friday, May 9, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaवध करने के उद्देश्य से ले जा रहे 35 गोवंशीय को बचाकर,...

वध करने के उद्देश्य से ले जा रहे 35 गोवंशीय को बचाकर, किसानों के बीच बांटा गया

गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना स्थित नेशनल हाईवे 23 पर वाहन चेकिंग के दौरान रात्रि लगभग 12.30 बजे दाडहा सामटोली मोड़ के समक्ष शीशे पुलिस ने आयशर ट्रक से कुछ 35 गोवंश पशुओं को किया बरामद। पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर ट्रक को रुकने का इशारा किया तो वह और अधिक तेज रफ्तार से रांची के तरफ भागने लगा। जिसका पिछाकर दाडहा सामटोली के समक्ष एकाएक ट्रक के चालक और उपचालक गाड़ी रोककर और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। शीशे पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में कर तलाशी लेने पर 35 अवैध गोवंश पशुओं को बचाया गया। जब्त ट्रक और गोवंश पशुओं को थाना लाया गया और लिखित जिम्मेदारी लेने पर किसानों के बीच बांटा गया।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments