24.1 C
Ranchi
Wednesday, May 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariयुवा सरना समिति खलारी की बैठक में 11 अप्रैल को सरहुल पूजा...

युवा सरना समिति खलारी की बैठक में 11 अप्रैल को सरहुल पूजा मनाने का निर्णय

खलारी। युवा सरना समिति खलारी की बैठक बुधवार को सरना स्थल शहीद चौक में कुलदीप लोहरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से 11 अप्रैल को सरहुल पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही सरहुल पूजा की तैयारी और कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर 29 मार्च दिन शुक्रवार को समिति की पुनः बैठक कमाती धौड़ा में करने पर भी सहमती बनी। बैठक में मुख्य रूप से प्रदीप लोहरा, राजकुमार उरांव, पवन उरांव, सुभाश उरांव, विक्की कुमार, सुमीत श्रवण, अनुप उरांव, अभिशेक कुमार, विशाल उरांव, शंकर लोहरा, मनोज, रामप्रीत यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

News – Kumar Prakash

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments