गिरिडीह : लोकसभा आम चुनाव के दृष्टिगत चुनाव में ड्यूटी के लिए गिरिडीह आनेवाले सीएपीएफ के आवासन (रहने) की उचित व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को बेंगाबाद के प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय, छोटकी खरगडीहा, झूपो देवी इंटर कॉलेज,बेलाटाड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेहाबांक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बदवारा व अन्य स्कूल/भवनों का भ्रमण कर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। डीसी ने इंटरमीडिएट स्ट्रॉंग रूम पंचायत सचिवालय, गोलगो का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
डीसी ने सभी बुनियादी सुविधाएं बहाल करने का निर्देश दिया
निरीक्षण के दौरान डीसी ने आवासन वाले स्थानों में स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, बिजली, मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था, गर्मी के मद्देनजर पंखा सहित अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के निमित्त उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का आकलन और मूल्यांकन करते हुए पदाधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करते हुए क्रियाशील बनाने एवं रनिंग वाटर की व्यवस्था एवं शौचालय जानेवाले रास्तों के लिए साइनेज लगाने संबंधी निर्श दिया। निरीक्षण के दौरान आई.ए.एस. प्रशिक्षु सह सहायक समाहर्ता दीपेश कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेंगाबाद की बीडीओ निशा कुमारी, सार्जेंट मेजर, एपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
गिरिडीह का सारा यूथ, अबकी बार पहुंचेगा बूथ…
लेनी है शपथ मतदान की, गिरिडीह के मान की, सम्मान की…