दुमका : गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. श्री दुबे आत्मविश्वास से भरे हुए है. उनका कहना है कि कांग्रेस अगर प्रदीप यादव को उम्मीदवार बनाती है तब भी वो प्रचार करने नहीं जाएंगे, बल्कि सीधा परिणाम लेने जाएंगे। उनका तो यहां तक कहना है कि इस बार चुनाव प्रचार करने के समय उस समय में वह क्रिकेट खेलेंगे या चाय पीते नजर आएंगे। भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे का कहना है कि उनके खिलाफ विपक्ष के पास कोई दमदार नेता नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर झामुमो कोई प्रत्याशी देगा तो, वो चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। निशिकांत दुबे ने दुमका में कहा कि अगर मेरे सामने प्रदीप यादव होंगे तो मैं अपनी जीत के प्रति निश्चिंत हूं. मुझे चुनाव प्रचार की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। अगर कांग्रेस से कोई दूसरा प्रत्याशी चुनावी मैदान आता है तो फिर चुनाव प्रचार के बारे में सोचूंगा। क्योंकि वह कई बार प्रदीप यादव को हरा चुके हैं।
सीता सोरेन की जीत के प्रति भी आश्वस्त हैं निशिकांत
दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को बनाए जाने से भी वह खुश हैं. वे कहते हैं कि सीता सोरेन के खिलाफ तो चुनाव के मैदान में झामुमो में कोई दमदार प्रत्याशी ही नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे पता है कि स्टीफन मरांडी और नलिन सोरेन ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। हेमंत सोरेन के भी नहीं लड़ने की बात उनकी ही पार्टी के नेता कर रहे हैं। कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा से उपचुनाव लड़ेंगी। ऐसे में कोई उम्मीदवार नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि सीता सोरेन के सामने जो भी प्रत्याशी खड़े होंगे, उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। शायद ये पहली बार होगा कि निशिकांत दुबे अपने चुनावी प्रचार के बारे में ऐसा दंभ भरा है. गठबंधन के तहत दुमका से झामुमो का उम्मीदवार होना चाहिए. झामुमो की ओर से अभी तक यहां के प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है. वैसे हेमंत सोरेन के नाम की भी चर्चा है. लेकिन देखना है कि झामुमो कब अपने पत्ते खोलता है.