रांची : धनबाद के एक न्यूज़ पोर्टल मिरर मीडिया द्वारा रांची सेक्टर-2 में स्थित कैराली स्कूल के संबंध में छपी खबर के अनुसार स्कूल की कक्षा 6 के दो छात्रों के बीच हुए पानी को लेकर आपस में मारपीट एवं कैंची से वार की खबर आने के बाद झारखंड अभिभावक संघ ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग रांची जिला प्रशासन से की है। घटना के संबंध में संघ के अध्यक्ष अजय राय ने जगन्नाथपुर थाना प्रभारी से भी दूरभाष पर जब इस संबंध में बात की तो, उन्होंने बताया कि ऐसी खबर उन्हें भी मिली थी. इस मामले में जब उन्होंने स्कूल स्टाफ से इस सम्बंध में बात की तो, उन्हें बताया गया कि इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है, वहीं अभी तक किसी की तरफ से भी कोई लिखित शिकायत नहीं मिलने की जानकारी दी।
‘घटना छिपाने की कोशिश हुई तो, संघ चुपचाप नहीं बैठेेेगा’
अजय राय ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की ओर से भी इस पोर्टल के न्यूज़ के ऊपर कहीं कोई प्रतिक्रिया या किसी तरह का भी कोई खंडन नहीं आया है। श्री राय ने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना स्कूल के अन्दर घटी है और इसे छिपाने का प्रयास होता है तो, अभिभावक संघ चुपचाप बैठने वाला नहीं हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल के अन्दर ऐसी घटना घटी है तो, यह काफी गंभीर मामला है और इसके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए।