23.1 C
Ranchi
Friday, April 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghहजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बने जीतू यादव अपने निकतम...

हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बने जीतू यादव अपने निकतम प्रतिद्वंदी को 13 मतों से हराया

हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पद के लिए आज 5 उम्मीदवारों के बीच हजारीबाग बड़ाअखाड़ा में चुनावी प्रक्रिया 8 बजे से 3 बजे तक चली। कूल 222 मत पड़े जिसमें 3 वोट रद्द किया गया। विजेता जीतू यादव को 66 वोट, मीत यादव को 54 वोट, विशाल बाल्मिकी को 50 वोट, मुकेश मेहता को 28 वोट, दीपक शंकर 12 वोट पड़े।

बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास ने बताया कि इस बार 24 लाख हनुमान चालीसा का वितरण प्रत्येक घर में किया जाएगा।

13 अप्रैल को एक हज़ार मंदिरों में हनुमानचालीसा का पाठ रामराज्यमहोत्सव के उत्सव पर होगा।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments