रामनवमी का त्योहार सौ वर्षों से भी पुराना है और इसकी भव्यता पूरे विश्व में प्रख्यात है : समाजसेवी मुन्ना सिंह
आज़ समाजसेवी मुन्ना सिंह जी ने कटकमदाग प्रखंड के सभी पंचायतों का भ्रमण किया साथ प्रखंड के सभी रामनवमी पूजा समिति के सदस्योऔ से मुलाकात कर शान्ति पूर्ण तरीके से रामनवमी मनाने को लेकर विचार विमर्श किया साथ ही
कटकमदाग गांव में हो रहें श्रीश्री 1008 रुद्र महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें कटकमदाग के ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया व कटकमदाग प्रमुख प्रतिनिधि उदय साव भगवा गमक्षा देकर स्वागत किया
श्री मुन्ना सिंह ने कहा कि रामनवमी का त्योहार सौ वर्षों से भी पुराना है और इसकी भव्यता पूरे विश्व में प्रख्यात है। हमें राममनवमी को शांतिपूर्ण तथा नशामुक्त होकर मनाने का प्रयास करना चाहिए । साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को याद करके उनका अनुकरण करने की कोशिश करनी चाहिए। साथ ही श्री मुन्ना सिंह ने कटककमदाग में नव निर्मित मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्ययक्रम में सम्मिलित हुए तथा मंदिर कमेटी के प्रयासों की सराहना की।
श्री मुन्ना सिंह जी के साथ मुख्य रूप से प्रमुख प्रातिनिधि उदय* कुमार साव. विक्की कुमार धान, अजय कुमार , अदित्या कुमार , बेस पंचायत के वार्ड, उप मुखिया घुजाली महतो, सुरेंद्र राम ,रंजीत यादव, उपेंद्र कुशवाहा रामचंद्र यादव** , मनोज महतो, अवधेश कुमार, देवनारायण प्राजापति, चंन्देश्वर प्रसाद भिम कुमार, राजेश प्रजापति, सिकेंन्दरा प्रजापति, वकिल साव , तापेश्वर प्रजापति , राजकुमार, सुधीर प्रजापति,* सुखदेव ठाकुर, मुकेश प्रजापति, टुनी साव, झरी* प्रजापति, राजेन्द्र प्रसाद, पप्पू कुमार , मुकेश प्रजापति , सुभाष कुमार तथा समस्त ग्रामीण सम्मिलित थे।
News – Vijay Chaudhary.