इस बार गुमला जिले में मैट्रिक परीक्षाओं में 91.86 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं जो की राज्य के औसतन अंक से अधिक है, एवं गुमला जिले ने राज्य में 7वां स्थान हासिल किया
गुमला: आज झारखण्ड अधिविद्य परिषद (JAC) रांची द्वारा राज्य के सरकारी और सम्बद्ध निजी विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के दौरान मैट्रिक (कक्षा 10) में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इस साल 6 से 26 फरवरी 2024 तक आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम (Jharkhand Board 10th Result 2024) आज घोषित किए गए। इस बार की मैट्रिक परीक्षाओं में 90.39 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।
वहीं गुमला जिले के छात्र छात्राओं के परिणाम ने पिछले वर्ष की तुलना में झारखंड राज्य में 17वीं रैंक से 7वे रैंक का सफर तय करते हुए राज्य में शिक्षा के स्तर में एक बेहतर उपलब्धि हासिल की है। इस बार की मैट्रिक परीक्षाओं में गुमला जिले में 91.86 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं जो की राज्य के औसतन अंक से अधिक है, एवं गुमला जिले ने राज्य में 7वां स्थान हासिल किया।
इस वर्ष जिले में 6557 छात्रों एवं 7373 छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में भाग लिया जिसमें से कुल 2879 छात्र एवं 3679 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया। तथा 47.078 प्रतिशत विद्यार्थियों ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वहीं 2759 छात्र एवं 3021 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा 255 छात्र एवं 459 छात्राएं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
गुमला जिले में 2023 में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के दिशा निर्देश से प्रारंभ हुए “सिकछा कर भेंट” गतिविधि के तहत मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में सुधारात्मक परिणाम हेतु लगातार कई गतिविधि करते हुए विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर को बेहतर करने का प्रयास किया गया जिसके परिणाम स्वरूप राज्य स्तर में पिछले वर्षों को तुलना में जिले को एक अच्छी उपलब्धि प्राप्त हुई।
इस मौके पर जिला उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने जिले के सभी मैट्रिक के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को उनके उपलब्धि के लिए बधाई एवं आगमी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
News – गनपत लाल चौरसिया