स्थानीय सांसद बनाकर टेकलाल बाबू का सपना पूरा करेगी जनता : जय प्रकाश भाई पटेल
तूफानी रहा जनसंपर्क, 5 पंचायतों के 12 से अधिक गावों में चला अभियान
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जेपी भाई पटेल ने आगामी लोकसभा चुनाव हेतु जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को उन्होंने पांच पंचायतों के विभिन्न गांवों का दौरा कर गठबंधन को वोट करने की अपील की।
जनसंपर्क के क्रम में उन्होंने सबसे पहले विष्णुगढ़ प्रखण्ड के चानो पंचायत का दौरा किया। इसके बाद सारुकूदर, गोविंदपुर, खरना फिर भेलवारा पंचायत के गावों का दौरा किया। इस दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में बदलाव आज देश की मांग है। दक्षिण से आ रही खबरों ने इसे सच भी साबित कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस के 5 न्यायों को गिना कर लोगों से कहा कि आपके सपने तभी पूरे होंगे जब आप बदलाव लाएंगे। उन्होंने सभी से बिना किसी बहकावे के मतदान करने को आग्रह किया। स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस वर्ष जनता स्थानीय सांसद बना कर टेकलाल बाबू के सपने को पूरा करने का काम करेगी।
जनसंपर्क के दौरान गठबंधन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जेपी पटेल का विभिन्न जगहों पर स्वागत किया। ग्रामीणों ने भी फूल माला पहना कर जेपी पटेल के प्रति स्नेह जताते हुए आशीर्वाद दिया।
जनसंपर्क में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष टेकोचंद महतो, प्रमुख प्रतिनिधि बेलाल अंसारी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्बास अंसारी, चानो पंचायत समिति सदस्य खिरिया देवी, सारुकुदर पंचायत समिति सदस्य महेश महतो, मुखिया उत्तम महतो, परमेश्वर महतो, हेमलाल महतो,अनिल राय, बालेश्वर महतो, राहुल कुमार, शेख कल्लू, फिरोज अंसारी, अनिल पटेल, डॉक्टर इम्तियाज अहमद, कैला राय आदि मौजूद रहे।
News – Vijay Chaudhary