13.9 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaप्रजापति ब्रह्मकुमारी ऐश्वर्या विद्यालय गुमला के तत्वाधान में वृश्वी दिवस मनाया गया...

प्रजापति ब्रह्मकुमारी ऐश्वर्या विद्यालय गुमला के तत्वाधान में वृश्वी दिवस मनाया गया ।

गुमला – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुमला व ग्राम सेवा पथ ट्रस्ट गम्हरिया घाघरा के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पृथ्वी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत संत जोसेफ हॉस्पिटल उर्मी और बिरसा मुंडा एग्रो पार्क गुमला में बीके शांति दीदी के निर्देशानुसार विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे के साथ-साथ अमरूद ,सीसम ,नीम, पीपल, अर्जुन, पारिजात, गुलमोहर ,इत्यादि पेड़ लगाए गए। ताकि जो पर्यावरण की स्थिति असंतुलित हो चुकी है उसे संतुलन प्राप्त हो । साथ ही ग्राम सेवा पथ ट्रस्ट के उप सचिव पवन कुमार ने संदेश भेजकर कहा कि आज प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह एक-एक पौधा लगाऐ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश वर्तमान जिला उपभोक्ता फॉर्म के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे जी, संत जोसेफ हॉस्पिटल नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आरती , बीके ममता, बीके अंजिता, पंकज कुमार ,झारखंड स्टेट बोर्ड सेकंड टॉपर रिधिमा कुमारी एवं उनके माता-पिता, बीके शिव भाई , बीके रंजीत भाई, उत्तम भाई इसके साथ सैकड़ो की संख्या में नर्सिंग बहने और शिक्षिकाएं की उपस्थित थे। डॉक्टर आरती जी ने कहा कि पर्यावरण के प्रति हमारा यह किया गया प्रयास आने वाले भावी पीढ़ी एवं नागरिकों के लिए बहुत ही उत्तम साबित होगा और हम सभी नर्सिंग बहनों का भी कर्तव्य है कि वह स्वयं एक-एक पेड़ लगाए और लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें इससे समाज में बहुत बड़ा बदलाव आएगा और पर्यावरण संतुलन भी होगा । न्यायाधीश पांडे ने कहा कि आज जिस प्रकार पर्यावरण की स्थिति नाजुक है और आप लोग पेड़ पौधे लगा रहे हैं ।पर्यावरण भी इतनी गर्मी थी फिर भी आज आपके पेड़ पौधे लगाने के समय बहुत ही मौसम सुहाना हुआ है तो यह कहीं ना कहीं प्राकृतिक भी आपकी सहयोगी बनी है और आपका यह कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है दोनों ही संस्थाओं को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई ।आप ऐसे ही कार्यों में लग रहे। अंत मे लोगों ने जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करने के लिए शपथ लिया।

News – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments