25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaहापा मुनि का ऐतिहासिक 6 दिवसीय मंडा मेला अग्नि परीक्षा फूलखुंदी एवं...

हापा मुनि का ऐतिहासिक 6 दिवसीय मंडा मेला अग्नि परीक्षा फूलखुंदी एवं भोक्ता झूला झूलने के साथ हुआ संपन्न।

हापा मुनि का ऐतिहासिक 6 दिवसीय मंडा मेला भोक्ता झूलन एवं अग्नि परीक्षा के साथ हुआ संपन्न । भोक्ताओं को 30 फीट ऊंचाई में बल्ले के सहारे झूलते हुए देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब । सभी भक्ताओं को बारी-बारी से झुलाया गया जो मेला आकर्षण का केंद्र था । यह अनुष्ठान लगभग तीन घंटे तक चली । इससे पूर्व रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका लोगों ने खूब लुफ्त उठाया । इसके बाद सुबह 3:00 बजे फुलखुंदी का रस्म पूर्ण किया गया । इस दौरान भोक्ताओं ने दहकते अंगारों पर चलकर अपनी भक्ति का परिचय दिया । अंगारों में चलने से पहले भक्तों के द्वारा, भगवान शिव की पूजा किया गया और इस जगह की परिक्रमा किया गया । इस रस्म के लिए एक चबूतरा बनाया गया है जिसमें 20 से 25 फीट लंबा 4 से 5 फीट चौड़ा एवं लगभग 2 फीट ऊंचा कोयला बिछाकर उसमें आग लगाया जाता है फिर नए सुप से हवा करके इसमें अंगारा तैयार किया जाता है । इसी अंगारे में भोक्ता नंगे पांव चलते हैं जिस फुलखुंदी हैं ।इस बीच मेला आये ग्रामीणों ने विभिन्न खेल तमाशा व झूले का जमकर लुत्फ उठाया और खरीददारी की । ग्रामीणों विशेष कर बच्चों मे मेला के प्रति काफी उत्साह देखा गया ।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments