गुमला : गुमला जिले में स्वीप गतिविधि के तहत जिले के नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कर्मियों ने गुमला अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र कोटाम बाजार में आए मतदाताओं से मुलाकात की एवं उनके बीच मतदाता जागरूकता के संदेश देने हेतु उनके बीच कपड़े से बने थैले का वितरण किया गया।
प्रत्येक नागरिकों से स्वीप कर्मियों ने मुलाकात की एवं उन्हे जिले में 13 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव की तिथि से भी अवगत कराया गया।मतदाताओं को वोट देने के प्रति प्रेरित करने के साथ साथ उनके बीच चुनाव जागरूकता से जुड़े कपड़े से बने थैले का वितरण किया गया, ताकि जब भी कोई मतदाता उस बैग को लेकर सार्वजनिक स्थान पर जाए तो आस पास के नागरिकों को जिले में होने वाले मतदान दिवस की तिथि की याद आए ।
इस दौरान मुख्य रूप से स्वीप कोषांग के फिरदोष, राजेश कुमार पोद्दार, सुनील कुमार, शालेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहें
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया