24.1 C
Ranchi
Wednesday, May 28, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रखंडों में चलाया जा रहा रक्तदान शिविर

गुमला जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रखंडों में चलाया जा रहा रक्तदान शिविर

गुमला :- गुमला जिले में रक्तदान जीवन बचाने का एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसी कड़ी में गुमला जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान की शुरूआत की गई है। जिला प्रशासन द्वारा समस्त योग्य नागरिकों से अपील है कि वे रक्तदान कर इस नेक कार्य में योगदान दें।
गुमला जिले में अप्रैल माह में विभिन्न प्रखंडों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न तिथियों को विभिन्न प्रखंडों में लगाए गए रक्तदान शिविर में अबतक प्राप्त रक्त यूनिट का विवरण निम्नांकित है।
▪15 अप्रैल 2025 को आर्थो केयर हॉस्पिटल से 24 यूनिट
▪17 अप्रैल 2025 सिसई प्रखंड से 32 यूनिट
▪ 21 अप्रैल 2025 चैनपुर प्रखंड से
 11 यूनिट
▪ 23 अप्रैल  2025 जारी 1 यूनिट
▪ 24 अप्रैल  2025 घाघरा प्रखंड 23 यूनिट
▪ 25 अप्रैल  2025 कामडारा प्रखंड 10 यूनिट
▪ 26 अप्रैल 2025 भरनो प्रखंड 7 यूनिट
▪ 28 अप्रैल 2025 बिशुनपुर प्रखंड 25 यूनिट
▪ 29 अप्रैल 2025 बसिया प्रखंड 35 यूनिट
▪ 30 अप्रैल 2025 रायडीह प्रखंड से 12 यूनिट रक्तदान किया गया।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments