31.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumla11 (ग्यारह ) गोवंशीय पशुओं को , तस्करों ने मध्य प्रदेश ,...

11 (ग्यारह ) गोवंशीय पशुओं को , तस्करों ने मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ से एक पिकअप वाहन में भरकर, झारखण्ड राज्य में प्रवेश कराया और रेकी कर रहे एक ऑल्टो कार को भी जब्त कर संबंधित वाहन मालिकों और तस्करों के विरुद्ध रायहीह थाना पुलिस ने किया प्राथमिक की दर्ज।

तस्कर और वाहन चालक फरार , दस जब्त गोवंशीय पशुओं को ग्रामीणों के बीच बांटा गया और एक ‍मृत गोवंशीय पशु को सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार किया गया ।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह को एक गुप्त सूचना मिली की मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ से ग्यारह गोवंशीय पशुओं को अज्ञात तस्करों द्वारा गो तस्करी और गोवध के लिए झारखंड बॉर्डर क्षेत्र के रास्ते रायडीह थाना क्षेत्र के भलमंडा के रास्ते उक्त गोवंशीय पशुओं को तस्करी एवं वध करने के उद्देश्य से लें जाया जा रहा हैं, जिसे रायडीह थाना प्रभारी ने अपने वरीय पदाधिकारी ( गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ) महोदय को दिया गया, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुयें , गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ने एक छापामारी दल का गठन करते हुए, पुलिस निरीक्षक युधिस्ठिर कुमार, रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार एवं रायडीह थाना के सशस्त्र बल के जवानों को अवश्य दिशा निर्देश देते हुए , उक्त गुप्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया , जिसके आधार पर छापामारी दल ने भलमंडा ग्राम पहूचे और उक्त पिकअप वाहन और रेकी कर रहे ऑल्टो कार को आता देख, पुलिस ने उक्त वाहनों को रुकने का संकेत तो उक्त लोगों पुलिस छापामारी दल को देखकर और तेजी से भागने लगे , पुलिस द्वारा पीछा करने पर उक्त सभी गोवंशीय पशु तस्करों में खलबली मचा गई, गोवंशीय पशु तस्कर और पिकअप वाहन और ऑटो कार के चालक अपने अपने वाहन छोड़कर और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, बाद में छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उक्त पिकअप वाहन ठुंसा ठुंस कर भरे 11 ग्यारह गोवंशीय पशुओं को जब्त किया गया जिसमें एक गौवंशीय पशु को मृत पाया गया, जिसे सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार कर दी गई और रेकी कर रहे ऑल्टो कार को जब्त किया गया और दुसरे दिन स्थानीय ग्रामीणों के बीच लिखित जिया नाम के आधार पर 10 ( दस ) गोवंशीय पशुओं को ग्रामीणों के बीच वितरित कर दिया गया, पिछले माह भी दो बार गोतस्करों को गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया था।

News – Ganpat Laal Chaurasia .

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments