32.1 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजारी प्रखंड के गोविंदपुर गांव से पांच पुरुष महिला मिलकर हज ए...

जारी प्रखंड के गोविंदपुर गांव से पांच पुरुष महिला मिलकर हज ए उमरा के लिए हुए रवाना

गोविंदपुर गांव से उमरा के लिए मक्का मदीना जाने वाले लोगों को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने भव्य रूप से की बिदाई

जारी प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के ग्राम गोविंदपुर में उमरा करने जाने वालों को गोविंदपुर के ग्रामीण के द्वारा भव्य रूप से विदाई की गई। गोविंदपुर के सदर जियारुल अंसारी व सिकरेट्री जाकिर खान ने जानकरी देते हुए बताया ग्राम गोविंदपुर के निवासी कलीम कुरेशी ,जैबुन निशा, अयूब अंसारी, सहेला खातून, हाजी मुस्तकीम साहब और नजमा खातून उमरा करने के लिए मक्का मदीना जा रहे हैं जो बहुत खुशी की बात है वही गोबिंदपुर कब्रिस्तान के पास सलातो सलाम पढ़कर एक दूसरे को गले मिलते हुए मुबारक बाद दिया वही कलीम कुरेशी ने कहा कि मैं वहां जाने के बाद क्षेत्र की खुशहाली और जारी प्रखण्ड के मुस्लिम भाइयों को अमन चैन बनाए रखने के लिए दुआ मांगूंगा संदेश देते हुए लोगों से कहा कि सभी भाइयों को मक्का मदीना उमरा के लिए जाना चाहिए वही मौके पर सहादत कुरैसी, मैनू खान, मसूद कुरैसी अबरार खान उपस्थित थे

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments