29.1 C
Ranchi
Thursday, October 3, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsLohardagaलोहरदगा लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीतेगी भाजपा।

लोहरदगा लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीतेगी भाजपा।

झारखंड सरकार के पूर्व माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष गुमला विधानसभा के प्रभारी श्री चंद प्रजापति ने लोहरदगा लोकसभा से दावा किया है यहां भाजपा रिकॉर्ड मत से जीत हासिल करेगी

उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नामांकन सभा में नेताओं द्वारा भाजपा के खिलाफ बोलने पर प्रतिक्रिया दी है।

श्री चंद प्रजापति ने कहा है कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद देश में 70 सालों तक शासन किया तब तक ना गरीबों को 1 रुपया मिला और ना ही आदिवासियों की चिंता की उनको अपने हाल पर ज़िंदगी जीने को छोड़ दिया।

अभी एक लाख देने का प्रलोभन देने वाली कांग्रेस पार्टी असली जुमलेबाज है, आदिवासी अस्मिता की दुहाई देने वाली कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद आदिवासियों के मूल अस्मिता को विदेशी एजेंट के हाथों बेचने का काम किया है,धर्म परिवर्तन की खुली छूट देकर आदिवासियत की आत्मा का गला घोंटा है।
संविधान- लोकतंत्र की दुहाई देने वाली कांग्रेस का वक्त इतना गिर गया है कि क्षेत्रीय दलों के गोद में बैठ गई है,राज्य में कांग्रेस की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा भाजपा के साथ संविधान को मजबूती देने के लिए आ गई है!
श्रीचंद प्रजापति ने कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान पर कहा देश में सिर्फ जब 30% लोग ही भाजपा के साथ हैं तो सब मिलकर ठगबंधन बनाने की क्या जरूरत थी।
उन्होंने कहा विभिन्न जांच एजेंसी स्वतंत्र रूप से काम कर रही है भाजपा ने किसी को जेल नहीं भेजा है,अंतर यही है कांग्रेस के समय संवैधानिक एजेंसियां जे. अकबर रोड में दरबारी में सिर्फ घंटी बजाती थी!

कांग्रेस- झामुमो के लोग जनता के समक्ष दुष्प्रचार कर रहे हैं आदिवासियों के लिए सुरक्षा कवच के रूप में सीएनटी एसपीटी एक्ट में बदलाव की बात बीजेपी कभी ना की है और नहीं करेगी ।
इसका उल्लंघन सबसे ज्यादा संविधान की दुहाई देने वाले लोगों ने किया।
श्री प्रजापति ने कहा गुमला में नामांकन के समय न ही कांग्रेस कमेटी के नेता मौजूद रहे और ना ही कोई विधायक पहले कांग्रेस अपने गुटबाजी को संभाले फिर देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा लोहरदगा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है असली धोखेबाज-जुमलेबाज ठगबंधन है।
मोदी जी की गारंटी इन सभी भ्रष्टाचारी और तुष्टीकरण करके समाज-देश को तोड़ने वाली शक्तियों को समाप्त करने की गारंटी है, सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर वैश्विक स्तर पर देश आगे बढ़ रहा है ।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments