28.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसड़क पर नही डाला जा रहा पानी,धूल मिट्टी से लोग हो रहे...

सड़क पर नही डाला जा रहा पानी,धूल मिट्टी से लोग हो रहे बीमार

आरकेडी कंपनी के द्वारा तेजी से सड़क चौड़ीकरण का का को किया जा रहा है ।परंतु कई जगह सड़क किनारे डस्ट व मिट्टी का पहाड़ बनाकर छोड़ दिया गया है ।सड़क पर प्रतिदिन पानी नहीं दिया जा रहा है ।सड़क निर्माण में लगे कर्मी मनमाने तरीके से नियमो को ताक में रखकर काम कर रहे हैं ।इसकी शिकायत कही भी करने से इन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता है ।तेज हवा के कारण डस्ट लोगो के घरों तक घुस रहा है ।साथ ही सड़क पर चलने वाले राजगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं ।धूल मिट्टी के कारण कई लोग बीमार भी पड़ रहे हैं ।एनएच पर बाइक चालकों को चलना दूभर ही गया है। कड़कड़ाती धूप में भी उक्त स्थल पर धूल उड़ने के कारण सड़क धुंधला दिखता है ।जिससे लोगो को चलना मुश्किल हो गया है ।परंतु इससे आर के डी कंपनी को कोई फर्क नहीं पड़ता है ।इस समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीण उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे

NEWS – Ganpat Laal Chaurasiya.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments