साथ ही राजेश ठाकुर ने एन एच् पी सी मैदान कोनबीर में राहुल गांधी द्वारा चुनावी सभा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एनएचसी मैदान का भी दौरा किया। मौके पर राजेश ठाकुर ने बताया कि मई के पहले सप्ताह में राहुल गांधी का आगमन बसिया प्रखंड के एन एच् पी सी मैदान में होगा। जिसकी तैयारी को लेकर मैं कार्यकर्ताओं से मिलने एवं क्षेत्र का भ्रमण करने आया हूं।
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कड़ा हमला किया। और कहा कि इस बार भारत की जनता कांग्रेस और उनके गठबंधन सहयोगी दलों पर भरोसा जताई है। कांग्रेस और कांग्रेस के सहयोगी दल इस बार देश के लोकसभा सीट के लगभग 75 से 80% सीट लेकर आएगी।वही चमरा लिंडा के निर्दलीय लोकसभा का पर्चा दाखिल करने के संबंध में उन्होंने कहा कि झामुमो हमारे सहयोगी दल है और सभी विधायकों को अनुशासन में रहकर गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए। अभी चमरा लिंडा ने सिर्फ नॉमिनेशन किया है अब अंतिम छण में क्या निर्णय लेते हैं यह चमरा लिंडा ही बता पाएंगे। झामुमो सहयोगी दल है वे ईन सब बातों पर जरूर गौर कर रहे होंगे।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सांसद सह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बसिया आगमन की तैयारी को लेकर चर्चा कि। मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मानस सिन्हा, पूर्व शिक्षा मंत्री गीता श्री उरांव, झारखंड सरकार कृषि मार्केटिंग बोर्ड अध्यक्ष रविंद्र सिंह, प्रदेश सचिव रोशन बारवा, जिला अध्यक्ष चैतू उरांव, प्रखंड अध्यक्ष विकास साहू, समेत प्रखंड के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
NEWS – Ganpat Laal Chaurasiya.