निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया की 12 लोहरदगा ( अ.ज. जा.) लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के आम चुनाव 2024 के निमित्त चुनाव मैदान में तैनात कुल 15 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया ।
12-लोहरदगा (अ. ज.जा) लोकसभा संसदीय क्षेत्र से 15 प्रत्याशी लेंगे भाग, निर्वाची पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रत्याशियों के बीच आवंटित प्रतीक चिन्ह की दी जानकारी
गुमला : 12-लोहरदगा (अ०ज०जा०) लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त नामांकन प्रक्रिया के आज समापन के उपरांत अपराह्न 04:00 बजे नये समाहरणालय भवन के सभा कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी 12-लोहरदगा (अ०ज०जा०) लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में विशेष प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने प्रत्याशियों की अंतिम सूची एवं उन्हें आवंटित प्रतीक चिन्ह से संबंधित जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस बार 12 लोहरदगा (अ. ज.जा) लोकसभा संसदीय क्षेत्र से 15 प्रत्याशी भाग लेंगे जिसका प्रतीक चिन्ह भी आवंटित कर दी गई है।
निर्वाची पदाधिकारी ने नॉमिटेटेड प्रत्याशियों की अंतिम सूची एवं उन्हें आवंटित प्रतीक चिन्ह की जानकारी दी
मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभियार्थियों एवं प्रतीक चिन्ह की सूची-
1.श्री गिरजानंद उरांव (बहुजन समाज पार्टी), प्रतीक चिन्ह हाथी.
2.श्री समीर उरांव (भारतीय जनता पार्टी), प्रतीक चिन्ह कमल.
3.श्री सुखदेव भगत (इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी ), हाथ.
राजिस्ट्रिक राजनैतिक दलों के अभियार्थी ( मान्यता प्राप्त और राजनैतिक दलों से भिन्न) एवं प्रतीक चिन्ह की सूची.
4.श्री बिहारी भगत (पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया), प्रतीक चिन्ह फलों से युक्त टोकरी.
5.श्री मनी मुंडा (भागीदारी पार्टी), एयरकंडीशनर
6.श्री महेंद्र उरांव (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ), प्रतीक चिन्ह बाल एवं हंसिया.
7.श्री रामचंद्र भगत (लोकहित अधिकार पार्टी) प्रतीक चिन्ह सेव.
अन्य अभियार्थी एवं उन्हें आवंटित प्रतीक चिन्ह
8.श्री अर्जुन टोप्पो ( निर्दलीय) आवंटित प्रतीक चिन्ह केतली.
9.श्री अर्पण देव भगत (निर्दलीय) , आवंटित प्रतीक चिन्ह कैंची.
10.श्री चमरा लिंडा (निर्दलीय), आवंटित प्रतीक चिन्ह बल्लेबाज.
11.श्री पवन तिग्गा (निर्दलीय), आवंटित प्रतीक चिन्ह फूलगोभी.
12.श्री मरियानूस तिग्गा (निर्दलीय ),आवंटित प्रतीक चिन्ह हॉकी और बॉल.
13.श्री रंजीत भगत (निर्दलीय), आवंटित प्रतीक चिन्ह फुटबॉल खिलाड़ी।
14.श्री सनिया उरांव (निर्दलीय),आवंटित प्रतीक चिन्ह अलमारी।
15.श्री स्टेफन किंडो (निर्दलीय), आवंटित प्रतीक चिन्ह आरी।
प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अन्य संबंधित कर्मी मौजूद रहें।
NEWS – GANPAT LAAL CHOURASIA.