31.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaबसिया- थाना क्षेत्र के ईटाम पंचायत के खटखुरा खरवाटोली में रविवार की...

बसिया- थाना क्षेत्र के ईटाम पंचायत के खटखुरा खरवाटोली में रविवार की रात पुत्र रोशन डुंगडुंग ने अपने पिता वृष डुंगडुंग 55 वर्ष को बसूला से सर में वार कर हत्या कर दी।

घटना की सूचना पर बसिया पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए आरोपी पुत्र रोशन डुंगडुंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार पिता एवं पुत्र रविवार को खटखुरा बाजार गए थे बाजार से लौटने के बाद पुत्र द्वारा पिता पर मुर्गा को काटकर खाने का आरोप लगाया।पिता और पुत्र दोनों नशे में धुत थे।और इसी बात को लेकर पिता पुत्र आपस मे झगड़ने लगे इसी क्रम में पुत्र रोशन डुंगडुंग ने पास में रखे बसूले से पिता के सिर पर प्रहार कर हत्या कर दिया जिसे पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ग्रामीणों ने घटना सूचना बसिया पुलिस को दिया जिसपर बसिया पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए हत्या करने वाले पुत्र रोशन डुंगडुंग को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

NEWS – GANPAT LAAL CHOURASIA.

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments