34.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसिसई।सिसई पुलिस ने अलग अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार कर...

सिसई।सिसई पुलिस ने अलग अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को गुमला जेल भेज दिया।

जेल जाने वाले रहमत नगर सिसई निवासी अफताब अंसारी(25)मारपीट के मामले में आरोपी है और उसके खिलाफ रहमत नगर निवासी मो एनामुल अंसारी ने केस दर्ज कराया है.वही अलमुण्डा बाकुटोली गांव निवासी जेल जाने वाले मंगलेश्वर उरांव(25),रवि उरांव(20)व रमेश उरांव (24)चोरी के मामले में आरोपी हैं.पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चोरी के 5 सोलर प्लेट व एक स्टार्टर बरामद किया है.थानेदार संदीप कुमार यादव ने कुछ दिन पहले अलमुण्डा चट्टी टोली निवासी मुनेश्वर उरांव ने पांच सोलर और एक स्टार्टर की चोरी को लेकर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया था, गुप्त सूचना पर मंगलेश्वर उरांव के घर से सभी समान बरामद किया गया है पूछताछ में उसने अपने सहयोगियों का नाम बताया है.पूछताछ कर सभी को जेल भेज दिया गया.

NEWS – GANPAT LAAL CHOURASIA.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments