गुमला – गुमला जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर , पुरे गुमला जिला में अवैध जावा महुआ का चुलईया शराब दारू सहित नशीले पदार्थो के अवैध धंधे , अवैध व्यापार, करने वाले, अवैध ठेका चलाने वाले तस्करों और अवैध व्यापारियों के विरुद्ध चलायें जाने वाले अभियान में सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं , इसी क्रम में बिशुनपुर थाना प्रभारी बुद्धेश्वर पाल को एक गुप्त सूचना मिली की बिशुनपुर थाना स्थित बनालात ग्राम में किराना दुकान सह घर में अवैध शराब के कारोबारी राजेश साहू द्वारा विदेशी शराब, मेक ड्यूल किंगफिशर, गॉडफादर , केन वियर बेचा जा रहा हैं , उक्त सूचना को थाना प्रभारी ने तत्काल अपने उच्च पदाधिकारीयों ( गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह और एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव को दी ) जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुयें, एक एसटीएफ , छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी बुद्धेश्वर पाल के नेतृत्व , में आरक्षी क्रमशः घनश्याम बारी , समीर अंसारी और सुधीर विल्लुंग ने छापामारी और आवश्यक कार्रवाई हेतु , बिशुनपुर थाना में एक तन्हा दर्ज कर , उक्त गुप्त सूचना स्थल के तरफ प्रस्थान किया और बिशुनपुर बनालात ग्राम पहुंचकर शराब व्यापारी राजेश साहू के घर सह किराना दुकान में छापामारी कर बिदेशी शराब मेक ड्यूल , किंगफिशर , गॉडफादर केन वियर और शिशे के बियर बोतल सहित मिलाकर कुल 35 बोतल बिदेशी शराब और बियर बोतल जब्त कियें गयें , इसी क्रम में पुलिस को चकमा देकर शराब व्यापारी राजेश साहू फरार होने में सफल रहा, उसकी गिरफ्तारी के लिए बिशुनपुर पुलिस द्वारा जगह-जगह पर छापामारी की जा रही है।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया