पोस्टमार्टम के लिए , उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु , गुमला पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया हैं ।
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत बसिया थाना स्थित कलिंगा ग्राम के समक्ष एक इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त होने से बीरमित्रपुर ( उड़ीसा ) निवासी राजकिशोर केसरी की हुई, दर्दनाक मौत , मृतक राजकिशोर केसरी , की पत्नी दुलारी देवी , रानी केसरी, शंकर केसरी और सुनील जमवार सभी का इलाज फिलहाल बसिया उप स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा हैं, बताया जाता हैं की बीरमित्रपुर (उड़ीसा) निवासी अपने सपरिवार अपने किसी रिश्तेदार के शादी समारोह में भाग लेने हेतु बिहार राज्य , गये हुए थे, और उक्त शादी समारोह में भाग लेकर वापस बीरमित्रपुर अपने घर जा रहे थे , इसी क्रम में बसिया थाना स्थित कलिंगा ग्राम के पास इनोवा कार के चालक सुनिल जमवार की एकाएक आंख लग गई और उक्त इनोवा कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पल्टते हुए एक चापाकल से भी टकराया फलस्वरूप राजकिशोर केसरी के शरीर में गंभीर और अंदरूनी चोट पहुंची, बाद में आनन-फानन में बसिया उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ,जहां डॉक्टर ने सभी को प्राथमिक उपचार करने के बाद , गंभीर रूप से घायल राजकिशोर केसरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए , उसे बेहतर इलाज के लियें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया, परन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी थी, राजकिशोर केसरी को रांची रिम्स ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई, उक्त सूचना मिलते ही बसिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें, राज किशोर केसरी के उक्त कार को और उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया हैं।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया