अधिकारियों ने गांव पहुंच कर सुनी समस्याएं दिया आश्वासन
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत इचाक प्रखंड के कैले गांव में नेताओं को गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए वोट बहिष्कार का ऐलान किया था। इस गांव में ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को झारखंड जागरण ने प्रमुखता से उठाते हुए जिला प्रशासन और सरकार के कानों तक पहुंचाने का कार्य किया।
जिसके बाद हरकत में आई पुलिस प्रशासन शुक्रवार को ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने कैले गांव पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीण ऑन को मताधिकार का उपयोग करने का अपील करते हुए उनकी समस्याओं को जल्द वैधानिक रूप से निष्पादन करने का आश्वाशन दिया। साथ ही मतदाताओं को मतदान करने का शपथ दिलवाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, सिंचाई, सड़क समेत कई समस्याओं को पदाधिकारियों के बीच रखा। बहरहाल इचाक अंचल अधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता और प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने लोगो को एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से कार्यालय बुला कर विभिन्न समस्याओं को संवैधानिक रूप से रखने की बात कही है साथी मुखर होकर उसे पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है l। इस दौरान इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने भी पुलिसिया सहयोग की बात कही। ग्रामीणों के द्वारा चुनाव करने के लिए मतदान केंद्र दूर होने पर समस्या को रखा गया। जिस पर मतदान केंद्र को गांव में ही बहाल करने पर विचार विमर्श करने का आश्वासन दिया गया।
News – Vijay Chaudhary.