लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी जोर-जोर से चल रही है । इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव के जेनरल ऑब्जर्वर आई ए एस केडी कुंजाम ने शुक्रवार को घाघरा प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया । इस क्रम में संत जूद मध्य विद्यालय नवडीहा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गम्हरिया, राजकीय उच्च विद्यालय हापामुनि, राजकीय उच्च विद्यालय इच्चा, नाथपुर, लप्सल,सारंगो विद्यालयों में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया । जहां मूलभूत सुविधा पेयजल, शौचालय, बिजली, भवन, फर्नीचर संबंधित कई चीजों को देखा और कई आवश्यक दिशा निर्देश वीडियो दिनेश कुमार को दी ।
इसके साथ ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं और मतदान कर्मियों को दी जाने वाली सुविधा, वृद्ध, दिव्यांग को मतदान केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली । मतदान कार्यों में लगे कर्मियों को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर उत्तराखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार कनीय अभियंता सतीश कुमार बंसल सहित कई शिक्षक कर्मी उपस्थित थे ।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया