चुंदरी पंचायत के इचा हाटाटोली में लगे सोलर जलमीनार 1 महीने से खराब पड़ा है। इस आशय की जानकारी ग्रामीणों ने शुक्रवार को दिन की 3:30 बजे देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नलजल योजना अंतर्गत इचा हाटाटोली गांव में सोलर जलमीनार लगाया गया था।लेकिन एक महीने से उक्त सोलर जल मीनार खराब पड़ी हुई है। विगत 20 दिन पूर्व पेयजल विभाग को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई। लेकिन विभाग द्वारा इसे बनवाने को लेकर कोई पहल नहीं किया गया। इस भीषण गर्मी में पानी का किल्लत हम सभी ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है।और काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।वही ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से जल्द से जल्द मुख्यमंत्री नलजल योजना अंतर्गत लगे सोलर जलमीनार को बनवाने की मांग की है।मौके पर सूरजमुनी उरांव ,नेमा उरांव, भीनसरिया उरांव,शिवनारायण ठाकुर,सुसीता उरांव, लक्ष्मी देवी सुकरी देवी, मेतन देवी, संजय ठाकुर विवेक ठाकुर सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया