29.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगणेशपुर डीपा स्थित एक घर से पुलिस ने अवैध महुआ शराब जावा...

गणेशपुर डीपा स्थित एक घर से पुलिस ने अवैध महुआ शराब जावा का 27 डिब्बा बरामद कर किया नष्ट

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर पुलिस द्वारा गुमला जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। गणेशपुर डीपा के समीप स्थित एक घर से गुमला थाना की पुलिस ने 27 डब्बा महुआ का जावा बरामद करते हुए नष्ट कर दिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गणेशपुर डीपा के समीप स्थित एक घर में भारी मात्रा में महुआ का जावा तैयार किया गया है वही वहां शराब की बिक्री भी की जाती है जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने सुरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर एएसआई दबंग पांडे को सशस्त्र बलों के साथ उक्त स्थल पर भेजा गया जहां तलाशी के दौरान 27 डिब्बा महुआ जावा शराब पुलिस ने जप्त करते हुए नष्ट कर दिया वही इस कार्य में संलिप्त लोग पुलिस को देखते ही फरार हो गए बता दे की लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध अभियान चलाई जा रही है।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments