25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaराजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से लोको पायलट की दर्दनाक मौत

राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से लोको पायलट की दर्दनाक मौत

कोडरमा : आज 04.05.2024 को समय करीब 05.10 बजे DSCR DHN से सूचना प्राप्त हुई की गझंडी स्टेशन लिमिट में एक लोको पायलट रन ओवर हो गया है। सूचना प्राप्ति पश्चात मैं जवाहर लाल IPF KQR साथ बल सदस्य घटनास्थल पर पहुंचा तो गझंडी स्टेशन लिमिट के प्वाइंट नॉ P 72B KM NO 403/28(02)_403/28(01)के पास एक लोको पायलट का डेड बॉडी पाया गया। इस संबंध में साथ कार्यरत ALP गोपाल कुमार HQ GMO मॉब नॉ 6207327245 से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मृतक लोको पायलट का नाम पंकज कुमार सिंह है और इनका HQ GMO है। हम दोनो की ड्यूटी दिनांक 03.05.2024 को गोमो से समय 21.45 बजे थी।

हम दोनो गोमो से एक लाइट इंजन(बैंकर )नॉ 27444 को गोमो से समय 23.45 बजे लेकर चले तथा दिनांक 04.05.2024 को समय 01.05 बजे गझंडी पहुंचे। पुनः गझंडी से समय 01.50 बजे चलकर गुरपा 02.25 बजे पहुंचे। पुनः गुरपा से 03.06 बजे चलकर गझंडी 03.50 बजे पहुंचे। जिसके बाद उक्त बैंकर को गझंडी के लोको बफर में खड़ा कर दिए। बैंकर को खड़ा करने के बाद समय 04.31 बजे जब ट्रैक पकड़ कर जा रहे थे तो प्वाइंट नॉ P 73A के पास DN लाइन से गुजर रही गाड़ी संख्यां 20840 न्यू दिल्ली रांची राजधानी EXP के इंजन से धक्का लग गया। जिससे ऑन ड्यूटी लोको पायलट पंकज कुमार सिंह की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई।

घटना के बाबत SHO GRP कोडरमा को दिया गया। घटना के बाबत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त घटना के बाबत कोई भी ट्रेन का डिटेंशन नही हुआ है।

News – Praveen Kumar.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments