कोडरमा : पतंजलि परिवार योग समिति हरिद्वार के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, योग क्रांति जोड़ी योगी सुषमा सुमन योगी प्रदीप कुमार सुमन की अगुवाई में यह कार्यक्रम चलाया गया और यह कार्यक्रम की अध्यक्षता योगाचार्य सुषमा सुमन कर रही है सुषमा सुमन ने बताया की कोडरमा लोकसभा में लगभग 500 गांव में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें सारे योग शिक्षक भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और सुषमा सुमन ने बताया की योग क्रांति जोड़ी 300 गांव में और वह गांव को चयन करेगी जहां मतदान कम प्रतिशत में होता है वहां मतदान पूरा करना है.
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से अपील है कि मतदान अवश्य करें समाज और राष्ट्र को मजबूत आपके मतदान देने से ही होगा. सभी बहनों को बताया की 20 मई को सबसे पहले मतदान केंद्र पर जाएं और मतदान करें उसके बाद जलपान करें, भोजन बनाएं. प्रदीप कुमार सुमन ने बताया की आदिवासी बनवासी और शहर वासी को विशेष जागृत करना पड़ेगा उसके लिए विशेष मतदान अभियान चलाया जाएगा आपका मतदान 5 साल के लिए एक मजबूत सरकार बनती है. मतदान नहीं करेंगे मजबूर सरकार बनेगा इसीलिए नारा दिया गया है. पहले मतदान उसके बाद जलपान इस कार्य को मजबूती देने के लिए पतंजलि परिवार के लगभग सैकड़ो योग शिक्षक निशुल्क सेवा करेंगे.
इस कार्य में सहयोग देने वाले योग शिक्षक उपेंद्र दुबे, राजेंद्र सिंह, अनिल सिंह, संगीता देवी, रीना देवी, गोपाल शर्मा, पूनम बरनवाल, ज्योति देवी, राजेंद्र बरनवाल, सुरेश सिंह, सीमा देवी, सुधारानी, विनय राणा, प्रदीप साव, सुभाष गुप्ता, विजय बरनवाल, कैलाश लाल, बरनवाल दयानंद गुप्ता, सुनील राणा, मुकेश कुमार, अजीत बरनवाल, शंभू बरनवाल, पुष्पा देवी, नमिता बरनवाल ,सुरेश यादव, राजेंद्र यादव, कैलाश राणा, सविता बरनवाल, कविता देवी, रामदेव राणा, सुदामा देवी, बिंदेश्वरी देवी, लक्ष्मी देवी, नूतन कुमारी, कृतिका आयरन, सुधा देवी, सुमित्रा देवी, चिंता देवी, रेखा देवी, खुशबू कुमारी, विमला देवी, प्रेमलता देवी, सुनीता देवी, सुशीला देवी, ललिता देवी, अनीता देवी, रेणु देवी, मंजू देवी सभी लोग का सहयोग भरपूर मिल रही है|
News – Praveen Kumar.