25.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghदेश और संविधान को बचाना है, जेपी पटेल को जिताना है :...

देश और संविधान को बचाना है, जेपी पटेल को जिताना है : मुन्ना सिंह

आज़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह जी ने हजारीबाग के कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल जी के साथ
कटकमदाग प्रखंड के सलगांवा, लुटा,नवाडिह पकरार, पदमपुर, बेंदी, सुल्ताना, हत्थामेड़ी इत्यादि क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क किया और लोगों के साथ मुलाकात कर , कांग्रेस पार्टी के उपलब्धियों को बताया , वा अपने घोषणा पत्र में दिए वादे को लोगों को बताया । लोगों ने भी जय प्रकाश भाई पटेल जी का फुल माला पहनाकर व गाजे बाजे के साथ स्वागत किया और कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी को ही वोट करेंगे ।

समाजसेवी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इस देश को पूंजीपतियों के हाथों बेचने का काम कर रही है। यदि इसी तरह व्यवसाइयों को नेता बनाया जाता रहा तो हज़ारीबाग़ को भी पूरी तरह से बेच दिया जाएगा। यह वक्त देश को बचाने का है। यह वक्त हज़ारीबाग़ को बचाने का है। यह तभी मुमकिन है जब हज़ारीबाग़ से यहां की जनता जेपी भाई पटेल को सांसद बना कर दिल्ली भेजने का काम करेगी।

और उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाही हो चुकी है। देश से संविधान को ही खत्म कर देना चाहती है। विपक्षी दलों के नेताओं को चुनाव के वक्त फंसा कर जेल में डाल दिया गया है। अरोपों को सही साबित नही कर पा रहे फिर भी सिर्फ आरोप की बुनियाद पर उन्हें कैद कर के रख गया है। यह दर्शाता है कि देश प्रधानमंत्री मोदी डरे हुए हैं। उन्हें पता है कि जनता जाग गयी है और उनकी उनकी सरकार जाने वाली है।
उन्होंने कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों से लोगों को रूबरू करवाते हुए बताया कि कांग्रेस देश के सभी वर्गों के साथ न्याय करने का काम करेगी। कहा कि मजदूर, किसान, महिला, युवा और श्रमिकों, सभी के लिए कांग्रेस न्यायपत्र में किये वादों को पूरा कर देश के विकास को धरातल पर उतरेगी।

मुख्य रूप से उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि उदय साव, रंजीत यादव सुजित सिंह दिनेश यादव , अदित्य कुमार , अजय कुमार , प्रमोद कुमार साव, उपेन्द्र कुमार, सुरेंद्र बांडों , इत्यादि सैकड़ो लोगों उपस्थित थे।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments