23.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaपालकोट प्रखंड के सोहर साहु सरस्वती शिशु विधा मंदिर के सभागार में...

पालकोट प्रखंड के सोहर साहु सरस्वती शिशु विधा मंदिर के सभागार में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

जिसमें प्रखंड के युवाओें ने बडचढ़कर भाग लेते हुए 17 यूनिट रक्तदान किये. इससे पूर्व विहिप के प्रांत अध्यक्ष चंद्रकात रायपत के द्वारा विहिप व बंजरग दल पालकोट के युवाओं के साथ बैठक करते हुए सनातन धर्म हिंदू के आर्दश व विचारों को संभाल कर रखने का संदेश दिया.

इस अवसर पर विहिप के जिला विभाग मंत्री केशवर चंद्र साय, विभाग संयोजक मुकेश सिंह, विहिप जिला अध्यक्ष अक्षय सिंह राणा, विहिप संतसंग प्रमुख अशोक सिंह, बंजरग दल जिला सह संयोजक लायण मणी सिंह, यशराज सिंह, पालकोट विहिप प्रखंड संरक्षक गौतम हिदूंस्तान, उपाध्यक्ष सुजीत गुप्ता, प्रखंड संयोजक रूपेश कंसारी, छोटू गुप्ता, छोटू साहू, गणेश बैठा, दीपक गुप्ता, पंकज केसरी, दिपू सिंह, मनीष साहू, विशाल केसरी, सितेश साहू, युधिष्ठिर कंसारी, रोशन कंसारी, अभिषेक गुप्ता, व लैभ टेक्निशियन राकेश कुमार व अंजू किंडो़ आदि सनातनी धर्म लंबी मौजूद थे।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments