हजारीबाग – इचाक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लुंदरु ग्राम के देवी मंडप में ज्योतिषी कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासंघ की बैठक गिरिजानंद पांडेय की अध्यक्षता में बैठक की गयी। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पंडा के साथ प्रदेश और जिला के पदाधिकारीगण शामिल हुए। बैठक में उपस्थित सभी विप्रगण भगवान परशुराम के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजा किये। सभी ने बारी – बारी से भगवान परशुराम को पुष्प अर्पित किया। उसके बाद सलाहकार समिति के सदस्य दिवंगत मदन तिवारी को एक मिनट का मौन रखा गया। प्रदेश अध्यक्ष श्री पंडा ने कहा की ब्राह्मणों की एकता और उनके समस्या को लेकर मैं तात्पर्य हूं, जहां हमारी जरूरत पड़ेगा मैं हर समय आप सबों के साथ हूं , मुझे आप सबों ने जो दायित्व सौंपा है। मैं उसे पूरा करूंगा सिर्फ आप सभी का साथ और हौसला चाहिए। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र पांडेय ने कहा की इचाक के लुंदरू में के बैठक में उपस्थित सभी विप्र गण को कहता हूं, यदि ब्रह्मण समाज में एकता का परिचय देना है तो प्रदेश अध्यक्ष के हाथो को मजबूत करे और कोई भी कार्य करने से पहले बैठक कर निर्णय ले इस बैठक में प्रदेश सचिव महेंद्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता मदन पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय जिला अध्यक्ष अजय पांडेय, सत्यनारायण शर्मा, श्रीनिवास पांडेय , धनेश्वर तिवारी, राजेंद्र पांडेय, सीताराम पांडेय, सीताराम मिश्रा, देवशरण पांडेय, मनोज पांडेय, बिरेंद्र पांडेय, कृष्णा पांडेय, अरुण पांडेय, बंशी पांडेय, राजेंद्र पांडेय, अनिरुद्ध पांडेय, आदित्य पांडेय, कैलाश पांडेय, भुनेश्वर पांडेय, जगरनाथ पांडेय सहित प्रदेश, जिला और प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों ब्रह्मण उपस्थित रहे।
News – Vijay Chaudhary.