गिरिडीह (कमलनयन) : कोडरमा संसदीय सीट पर आगामी 20 मई को होनेवाले चुनाव में नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त होने के बाद कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। इनमें सात दलीय शेष, निर्दलीय शामिल हैं। दलीय उम्मीदवारों में भाजपा से अन्नपूर्णा देवी, भाकपा माले से विनोद कुमार सिंह, बसपा से केदार रविदास व अन्य शामिल हैं। इसी प्रकार 20 मई को ही गाण्डेय विस उप चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव समर में डटे हुए हैं। इनमें झामुमो की कल्पना मुर्मू सोरेन, भाजपा के दिलीप वर्मा सहित अन्य है। इस आशय की जानकारी सोमवार को कोडरमा 05 के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा एव गाण्डेय विस के निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी ने आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उपाउक्त श्री लकड़ा ने कहा कि दोनों सीटों पर 20 मई को शांतिपूर्णा माहौल में मतदान के लिए सभी तैयरियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कोडरमा लोकसभा से कुल 18 प्रत्याशियों ने नामाकंन पर्चा भरा था। स्क्रूटनी के दौरान एक प्रत्याशी का पर्चा रद्द किए जाने के बाद 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। हालांकि सोमवार को दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद चुनावी मैदान में कुल 15 प्रत्याशी खड़े हैं। जिनमें भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी, माले के विनोद सिंह, बसपा से सीटन रविदास, बहुजन मुक्ति पार्टी से जय नारायण दास, लोखित अधिकार पार्टी से अखिलेश्वर साव, मूलनिवासी समाज पार्टी से अजय कृष्णा, राइट टू रिकॉल पार्टी से अशीष कुमार है, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रो. जय प्रकाश वर्मा, जीत लाल किस्कू, मनोज कुमार, राजेश, रामेश्वर प्रसाद यादव, मो सगीर, शहादत अंसारी व सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल शामिल हैं।
गांडेय उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैैैदान में डटे
प्रेसवार्ता के दौरान निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव में खेड़े प्रत्याशियों की बाबत जानकारी देते हुए बताया कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा था। जिसमें स्क्रूटनी के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ज्याउद्दीन अंसारी और मुख्तार अंसारी का नामांकन पर्चा रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद चुनावी मैदान में कुल 11 प्रत्याशी खड़े हैं। जिसमें झामुमो से कल्पना सोरेन, भाजपा से दिलीप वर्मा, ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुस्लिमीन से इंतेखाब अंसारी, राष्ट्रीय समानता दल से ताहिर अंसारी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अर्जुन बैठा, अवधेश कुमार सिंह, मो. कौशर आजाद, गुलाब प्रसाद वर्मा, मो. शब्बीर अंसारी, शहादत अंसारी व मो. सईद आलम के नाम शामिल हैं.