16.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghपशु तस्कर डाल डाल तो पुलिस पात पात, यात्री बस में पशु...

पशु तस्कर डाल डाल तो पुलिस पात पात, यात्री बस में पशु तस्करी की नायाब तरीका का उजागर

बस का सीट हटाकर 25 पशुओं को क्रूरतापूर्वक लोड कर बधशाला ले जाने की थी योजना

पशुओं के नाक और मुंह से निकल रहा था खून, एक पशु मृत मिला

चौपारण : बीती रात्रि में पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली कि गौ तस्करों के द्वारा एक ब्लू रंग का रॉकी नामक बस में गौवंशीय पशुओं को कुरता पूर्वक लोडकर तस्करी करने हेतु बिहार से बंगाल के वधशालाओं में ले जाया जा रहा है। इसी आधार पर थानां प्रभारी दीपक सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें निलेश कुमार रंजन, चौपारण थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस जब चोरदाहा चेकपोस्ट पहुंचकर यहां तैनात बादल कुमार महतो और जैप-3 बल के सहयोग से विहार से आने वाली वाहनों का सघन रूप से चेकिंग किया गया। इसी दरम्यान रात्रि के करीब दो बजे विहार की ओर से एक ब्लू रंग का बस आता हुआ दिखाई दिया, जिसे वाहन चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया किंतु बस का चालक वाहन को रोकने के बजाय बस को और तेजी से भागते हुए चोरदाहा चेकपोस्ट में लगा बैरीकेटिंग को तोड़ दिया और चौपारण की ओर भागने लगा, जिसे पीछा करने के दौरान में बस चालक अचानक घाटी के पास अपना गाडी खड़ा करके गाड़ी से कूद कर जंगल की ओर भागने लगा, जिसे पकड़ने के लिए काफी दूर तक पीछा किया गया किंतु जंगल एवं अंधेरा का लाभ उठाकर बस चालक भागने में सफल रहा। उसके बाद वापस आकर बस का जांच करने पर पता चला कि बस के अंदर का सारा सीट को हटाकर उसमें क्षमता से अधिक क्रूरता पूर्वक गौवंशीय पशुओं का पैर एवं मूंह बांधकर कुल 25 गौवंशीय पशुओं को बस के अंदर जबरण ठूस-ठूंस कर छोटी सी जगह में लोड किया हुआ है तथा जानवरों को क्रूरतापूर्वक गौवंशीय पशुओं का पैर एवं मूंह बांधकर कुल 25 गौवंशीय पशुओं को बस के अंदर जबरन ठूस-ठूंस कर छोटी सी जगह में लोड किया हुआ है तथा जानवरों को क्रूरतापूर्वक बांधने के कारण उनके गर्दन एवं नाक से खून बह रहा था जिसमें से एक जानवर मृत पाया गया। साथ ही बस का तलाशी लेने के कम में यह पाया गया कि बस का रजिस्ट्रेशन नं०-BR- 02AP-4852 है, जिसे उपर से स्टीकर के माध्यम से फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर चिपकाया हुआ है, जिसे उखाड़कर जांच करने पर अंदर में एक अन्य रजिस्ट्रेशन नंबर BR-02M-6786 अंकित पाया गया। जांच के कम में बस के अंदर से भी फर्जी 18 रजिस्ट्रेशन नंबर का स्टीकर बरामद हुआ, जिसके उपरांत विधिवत् रूप से बरामद बस, फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर स्टीकर एवं जानवरों को जप्त किया गया। इस संदर्भ में चौपारण थाना काण्ड संख्या-159/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments