21.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजिला टापर डीएवी गुमला की तनु कुमारी 12वीं कला में राज्य के...

जिला टापर डीएवी गुमला की तनु कुमारी 12वीं कला में राज्य के टॉप टेन में

सीबीएसई दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के विद्यार्थियों ने जिला ही नहीं राज्य में परचम लहराया है और विद्यालय का नाम रोशन किया है. बारहवीं कला में तनु कुमारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्टेट टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है. साथ ही वह बारहवीं कला संकाय की ज़िला टापर भी है. उसकी सफलता से विद्यालय परिवार अभिभूत है. प्रधानाचार्य डॉ रमाकान्त साहू ने तनु को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने उसे शुभकामना दी कि वह जीवन की हर सफलता को प्राप्त करे.

स्वर्गीय धुरन सिंह एवं स्वर्गीया भीमसेन देवी की इस बेटी की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम नहीं है. उसके पिता बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन में कार्यरत थे. कोरोना काल में उनकी मृत्यु से कई तनु को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा और उसकी पढ़ाई भी बाधित हुई. फिर भी उसकी बहनों प्रिया कुमारी एवं श्वेता कुमारी के सहयोग एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन से उसने अपनी पढ़ाई जारी की और आज इस मुक़ाम पर पहुँची. संस्कृत में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली यह बच्ची संस्कृत के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है और समाज को एक नई दिशा देना चाहती है. ऐसे बच्चे वाक़ई इस देश की धरोहर हैं.

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments