13.6 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumla"लोहरदगा लोकसभा प्रत्याशी सुखदेव भगत ने हरैया गांव में सड़क दुर्घटना में...

“लोहरदगा लोकसभा प्रत्याशी सुखदेव भगत ने हरैया गांव में सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी, सरकारी सहायता की मांग की”

बिशुनपुर प्रखंड के हरैया गांव से मतदान करने जा रहे दंपतियों की सड़क दुर्घटना में सोमवार को मौत होने के बाद मंगलवार को लोहरदगा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने हरैया गांव पहुंचकर मृतक के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। साथ ही पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव सरकारी सहायता दिलाने की बता कही। उन्होंने घटना के प्रति शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा दुखदाई घटना है।

इसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। साथ ही पीड़ित परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। मौके पर सुखदेव भगत ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घर की स्थिति का जायजा लिया और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए सरकारी आवासीय विद्यालय में नामांकन दाखिल कराने की बात कही और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

श्री भगत ने कहा कि निराशी बोरहा गांव के ग्रामीणों के लिए मतदान केंद्र काफी दूर में बनाया गया था। ये लोग मतदान करने जा रहे थे उसी दरमियान यह घटना घटी है। और दंपति की मौत हो गई। इसलिए प्रशासन को आगे से सोच विचार कर गांव के नजदीक में मतदान केंद्र बनाएं जाना चाहिए जिससे मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा और आगे से किसी प्रकार का अप्रिय घटना नहीं घटेगी।

इस मौके पर लोहरदगा लोकसभा कोऑर्डिनेटर आलोक साहू, बिशुनपुर विधानसभा कोऑर्डिनेटर पवन गौतम, बिशुनपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजू भगत, अनिल कुमार, फूलदेव उराव, शाहिद अहमद बिल्लू, शिवकुमार भगत, महात्मा उरांव, अशोक खेरवार, संजय टाना भगत, कलेश्वर उरांव, पर्वती देवी, कमल उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments