22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaपत्रकार के भाई का मोटरसाइकिल कोडरमा कोर्ट परिसर से चोरी

पत्रकार के भाई का मोटरसाइकिल कोडरमा कोर्ट परिसर से चोरी

कोडरमा में चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया है,वहीं पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ देकर बैठी है।

कोडरमा जिला मैं चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है जो कुछ कहने की बात नहीं है। बीते दिन कई चोरी की घटना लगातार हो रही है जहां चोरों के शिकंजा कसने में पुलिस विफल रह रही है। वहीं बात करें तो सिविल कोर्ट कोडरमा परिसर के बगल से हीरो कंपनी की ग्लेमबर लाल रंग की मोटरसाइकिल का चोरी हो जाना अपने आप को प्रशासन के लिए चुनौती खड़ा कर देती है,बताते चलें कि न्यूज़ स्टार भारत चैनल के स्टेट ब्यूरो रामकृष्ण मेहता एवं अपने सगे छोटे भाई मिथिलेश कुमार मेहता ग्राम धरगांव थाना नवलशाही के साथ 14 मई दिन मंगलवार को कोर्ट कार्य के लिए सिविल कोर्ट कोडरमा दिन के लगभग 10:00 बजे मोटरसाइकिल पंजीयन संख्या jh12 जे 5960 से आए। सिविल कोर्ट के गेट नंबर 1 के बगल सड़क के किनारे में मोटरसाइकिल खड़ी कर कोर्ट कार्य के लिए कोर्ट के अंदर चले गए जब समय करीब 1:00 बजे दिन बाहर निकले तो देखें कि जहां मोटरसाइकिल खड़ी थी

वहां से मोटरसाइकिल गायब है। काफी खोजबीन किया गया लेकिन कोई पता नहीं चला।

अंत में निराश होकर मोटरसाइकिल चोरी होने को लेकर मोटरसाइकिल ओनर मिथिलेश कुमार मेहता के द्वारा लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का आवेदन कोडरमा थाना में दिया गया।अब देखना है, कि कितना जल्दी चोरी की गई मोटरसाइकिल थाना बरामद कराने में सफलता प्राप्त करती है या केवल थाना में दिया गया आवेदन कार्यालय में ही पड़ा रह जाएगा एक और रोचक बात है,कि जहां से मोटरसाइकिल चोरी हुई है उसके सामने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कोडरमा एवं अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा का आवास है कोडरमा जिला के वरीय पदाधिकारी के निवास स्थान से चोरी का घटना अंजाम दे देना चोरों का मनोबल कितना बढ़ा है, यह तो सोचने एवं विचारणीय की बात है पुलिस प्रशासन बड़े-बड़े दावा कर ले लेकिन आज भी जनता सुरक्षित नहीं है।

News – Praveen Kumar.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments