झुमरी तिलैया के महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित ज्ञान क्लासेस के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में परचम लहराया सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा फल आते ही बच्चों में और शिक्षकों में खुशियों का माहौल था। ज्ञान क्लासेस के निदेशक नितिन कुमार मिश्रा ने बतलाया कि सेशन 2023 – 24 में पूरे 10 बच्चे सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे थे उसमें से सभी बच्चों ने अत्यधिक अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता के साथ – साथ संस्थान का भी नाम रोशन किया है ।
दस बच्चों में से दो बच्चों ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किया और टॉपर्स बच्चों के लीस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया। सक्षम छाबरा ने 95.80% , मयंक अग्रवाल 90.2% , जिया कुमारी पांडे 81% , अंश राज 71.2% इनके अलवा बाकी बच्चों ने भी लगभग 65% अंको के साथ दसवीं की बोर्ड परीक्षा पास की। खुशी के पल में शामिल संस्था के संरक्षक संदीप कुमार ने बच्चों के मेहनत की खूब सराहना की और आने वाले भविष्य को और बेहतर बनाने का मंत्र दिया। वहीं रजनीकांत पांडे और मिथिलेश कुमार ने बच्चों के रिजल्ट को हर प्रकार से सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही और उज्जवल भविष्य की कामना की ।
News – Praveen Kumar.