24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumla12-लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंर्तगत कुल 66.45% मतदान किए गए।

12-लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंर्तगत कुल 66.45% मतदान किए गए।

12- लोहरदगा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत 13 मई को हुए मतदान में 66.45% मतदान हुए जिसमें से कुल 14,41,302 मतदाताओं में 7,13,911 पुरुष मतदाता एवं 7,27,387 महिला मतदाता तथा अन्य में कुल 4 मतदाताओं में से इस बार कुल 9,57,690 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया , जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक देखने को मिली।12- लोहरदगा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कुल 4,58,507 पुरुष मतदाताओं ( 64.22 % पुरुषों ने मतदान किया) एवं 4,99,182 महिला मतदाताओं ने (68.62% महिला मतदाताओं ने मतदान किया) मतदान किया। एवं कुल 1 अन्य श्रेणी के मतदाता ने मतदान किया।

वहीं यदि केवल गुमला जिले की बात की जाए तो 67- सिसई (ST) में 66.11 % मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें से कुल 2,60,235 मतदाताओं में से कुल 1,72,059 मतदाताओं ने मतदान किया । कुल 1,32,200 महिला मतदाताओं में से 91,539 मतदाताओं ने मतदान किया वहीं 1,28,035 पुरुष मतदाताओं में से कुल 80,520 मतदाताओं ने मतदान किया।

इसी प्रकार 68- गुमला (ST) अंतर्गत 64.74% मतदान हुए। जिसमें से कुल 2,45,481 मतदाताओं में से 1,58,930 मतदाताओं ने मतदान किया। कुल 1,24,337 महिला मतदाताओं में से 82,114 मतदाताओं ने मतदान किया वहीं 1,21,144 पुरुष मतदाताओं में से कुल 76,816 मतदाताओं ने मतदान किया।

69- विशुनपुर (ST) क्षेत्र अंतर्गत 63.35% मतदान हुए, कुल 2,81,191 मतदाताओं में से 1,78,152 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें से कुल 1,41,164 महिला मतदाताओं में से कुल 94,396 मतदाताओं ने मतदान किया वहीं कुल 1,40,024 पुरुष मतदाताओं में से कुल 83,755 मतदाताओं ने मतदान किया। एवं 3 अन्य मतदाताओं में से कुल 1 मतदाता ने मतदान किया।

वहीं लोहरदगा क्षेत्र अंतर्गत
66- मांडर (ST) अंतर्गत 67.39% मतदान हुए, कुल 3,70,288 मतदाताओं में से 2,49,540 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें से कुल 1,86,320 महिला मतदाताओं में से कुल 1,27,364 मतदाताओं ने मतदान किया वहीं कुल 1,83,967 पुरुष मतदाताओं में से कुल 1,22,176 मतदाताओं ने मतदान किया। एवं 1 अन्य मतदाताओं में से कुल 0 मतदाता ने मतदान किया।

इसी प्रकार 72-लोहरदगा (ST) क्षेत्र अंर्तगत 70.04% मतदान हुए, कुल 2,84,107 मतदाताओं में से कुल 1,99,009 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें से कुल 1,43,366 महिला मतदाताओं में से कुल 1,03,769 मतदाताओं ने मतदान किया वहीं कुल 1,40,741 पुरुष मतदाताओं में से कुल 95,240 मतदाताओं ने मतदान किया।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments