26.1 C
Ranchi
Saturday, July 27, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihअन्नपूर्णा-विनोद समेत पांच प्रत्याशियों के खिलाफ दर्ज है कई आपराधिक मुकदमे

अन्नपूर्णा-विनोद समेत पांच प्रत्याशियों के खिलाफ दर्ज है कई आपराधिक मुकदमे

गिरिडीह (संदीप वर्मा) : कोडरमा लोकसभा सीट पर भाग्य आजमा रहे 15 प्रत्याशियों में से पांच प्रत्याशियों के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिन प्रत्याशियों के विरूद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं उनमें एनडीए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी,  इंडिया प्रत्याशी बिनोद सिंह, मूल निवासी समाज पार्टी प्रत्याशी अजय कृष्ण, निर्दलीय प्रत्याशी जय प्रकाश वर्मा एवं निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार शामिल हैं। इनमें सिर्फ एक प्रत्याशी अजय कृष्ण के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के विरूद्ध दो मामला धनबाद थाना कांड संख्या 454/2021 एवं कोडरमा थाना कांड संख्या 66/2019 दर्ज हैं। कोडरमा थाना में अन्नपूर्णा देवी के विरुद्ध पार्टी का पट्टा लगाकर मतदान केंद्र में मतदान करने के आरोप में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में अन्नपूर्णा देवी को 8 अप्रैल 2023 को न्यायिक दंडाधिकारी सह विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट हजारीबाग द्वारा दोषी ठहराया जा चुका है. अदालत द्वारा अन्नपूर्णा देवी को 200 रुपये अर्थ दंड से दंडित किया गया है। हालांकि इस मामले में अन्नपूर्णा देवी ने निचली अदालत के फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दी है। वहीं धनबाद में अन्नपूर्णा के विरुद्ध कोरोना को लेकर लगे लॉक डॉउन के दौरान लापरवाही के कारण खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलने की संभावना के आरोप में दर्ज मामला अभी लबित है।

विनोद सिंह के खिलाफ तीन मामले लंबित

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बिनोद सिंह के विरुद्ध तीन मामले गिरिडीह के बगोदर थाना में कांड संख्या 45/14, बिरनी थाना में थाना कांड संख्या 87/2012 एवं रांची के कोतवाली थाना में कांड संख्या 609/2012 दर्ज है। ये तीनों मामले अभी लंबित है। बगोदर का मामला सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा बिरनी एवं कोतवाली का मामला नाजायज मजमा लगाने समेत अन्य आरोपों से संबंधित है। मूलनिवासी समाज पार्टी प्रत्याशी अजय कृष्ण के विरुद्ध दो मामले कोडरमा के डोमचांच थाना में कांड संख्या 69/2023 एवं कोडरमा के एसी/एसटी थाना में कांड संख्या 03/2024 दर्ज है। ये दोनों मामले गंभीर आपराधिक मामले हैं। डोमचांच थाना का मामला लोकसेवक को चोट पहुंचाने, धमकी देने एवं मोबाइल फोन से दबाव बनाने तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने से संबंधित है। वहीं एसी/एसटी थाना का मामला महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने समेत अन्य आरोपों से संबंधित है। निर्दलीय प्रत्याशी जय प्रकाश वर्मा के विरुद्ध भूमि विवाद में परिशांति भंग करने के अंदेशा के मद्देनजर रांची के मेसरा थाना द्वारा धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है। निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार के विरुद्ध दो मामले रांची के लालपुर थाना में कांड संख्या 25/2021 एवं रांची के जगन्नाथपुर थाने में कांड संख्या 131/2023 दर्ज है। ये मामले सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलाने का घातक कार्य करने समेत अन्य आरोपों में दर्ज है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments