श्री श्री 1008 श्री संत शिरोमणि कमल दास जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि श्रीमद्भागवत गीता जीवन का सार है.सभी के जिंदगी मे श्रीमद्भागवत गीता बहुत जरूरी है जीवन मे कम से कम एक बार भागवत का अध्ययन और उसका ज्ञान अवश्य लेना चाहिए.कार्यक्रम में कांशी वाराणसी के संत समाज कोतवाल श्री मोहन दास जी, श्री रामापति दास जी, श्री श्यामनारायण दास जी, श्री राम नारायण दास जी,श्री शंकर दास जी, श्री सहदेव दास जी,श्री विष्णु दास जी, श्री कालिका तिवारी जी,आचार्य कौशल किशोर जी, एवं उप आचार्य ज्ञानचंद मिश्रा जी शामिल थे.
मौके पर मुख्य यजमान नारायण दास गोस्वामी,श्रीमती केसावती देवी,दिलीप बड़ाइक,श्रीमती आशा देवी, श्रीमती रतमुनी देवी,प्रमोद नाग, श्रीमती राजो देवी,अजय सिंह खेरवार,श्रीमती अंजनी देवी,संयोजक दामोदर सिंह,रामनारायण दास,रवि दास, मृत्युंजय गिरी,संदीप गिरी,दीपक दास, कपिल दास,संदीप दास,सुखदेव भारती,रुक्मिणी देवी, कुंवर नाग,राम चरण नाग,परमेश्वर गोप, जयराम दास,पवन बड़ाईक,विजय सिंह, विश्वनाथ गोप,पवन गोप सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया