गुमला
मिशन बदलाव की टीम ने ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनोद साहू और आनंद सिंह के नेतृत्व में अंजन धाम पहुंचकर वहां की समस्याओं की ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया अक्सर आंजन धाम में सड़क दुर्घटना होते रहता है। वही ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना के कारण और उपाय भी बताया। वही ग्रामीणों ने कहा इन समस्याओं को पूर्व में ही प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। कई श्रद्धालुओं का अब तक सड़क दुर्घटना हो चुका है। विनोद साहु ने बताया बीते दिनों मिशन बदलाव के सक्रिय सदस्य अखिलेश ठाकुर के छोटे भाई अर्जुन ठाकुर और उसकी छोटी बहन की अंजन धाम से लौट के क्रम में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वहीं मिशन बदलाव के विनोद साहू ने कहा आंजन धाम का मंदिर ऊंचा स्थान में है सड़क में गाड़वाल, एंबुलेंस, सीसीटीवी कैमरा और श्रद्धालुओं के मंदिर आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था आदि की मांग की है। वही कहा कि प्रशासन द्वारा इन समस्याओं को गंभीरता नहीं लेने पर जल्द ही मिशन बदलाव की टीम उपायुक्त से मुलाकात करेंगी और अंजन धाम की समस्याओं से अवगत कराने तथा समाधान की मांग करेगी।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया