गुमला – गुमला जिला मुख्यालय स्थित चेटर ग्राम निवासी शैलेश कांत कुजूर ने गुमला सदर थाना में अपने ही चेटर ग्राम निवासी अमित सोरेन के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपने प्राथमिकी में बताया हैं , कि अमित सोरेन ने विद्युत ग्रिड ,पावर हाउस बसिया में प्रत्येक माह 15 रूपया का नौकरी दिलाने के नाम पर 45 हजार रुपया ठग लिया हैं और नौकरी भी नहीं दिलाया है , पैसा वापस मांगने पर वह बराबर टाल मटोल करता रहता है , जब मैं थाना जाने की बात कहा था , तो वह मुझे मात्र दस हजार रूपया दिया और अभी भी अमित सोरेन के पास 35 हजार रुपया बकाया हैं और उक्त पैसा मांगने पर बराबर टाल मटोल करता रहता हैं, अतः मजबूर होकर, मैं ( शैलेश कान्त कुजूर ) गुमला सदर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया हूं , पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया