14.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगांव के एक सनकी , नशेड़ी बदमाश, दबंग व्यक्ति द्वारा महिला को...

गांव के एक सनकी , नशेड़ी बदमाश, दबंग व्यक्ति द्वारा महिला को टांगी से कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।

गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज गुमला सदर अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा हैं।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना स्थित कांसीर पंचायत के घाघरा ग्राम निवासी , मिशिर किंडो ने , अलीशा टोप्पो (पति ऑस्कर टोप्पो ) को गांव का एक बदनाम, बदमाश , सनकी , नशेड़ी , व्यक्ति मिशिर किंडो ने अपने घर के बाहर बैठी अलीशा टोप्पो के पास पहूंचकर एकाएक गाली गलौज देना शुरू कर दिया, जिसका विरोध करने पर , उसने अपने हांथ में पकड़े टांगी से अलीशा टोप्पो पर लगातार वार कर लहुलुहान कर दिया, और उक्त घटनास्थल से फरार हो गया, अलीशा टोप्पो ने बताया कि उक्त युवक मिशिर किंडो गांव में हमेशा नशे के हालात में घुमता रहता है और गांव में सभी के साथ दादागिरी करता है, विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट भी करता है , उक्त घटना के वक्त में अपने घर के बाहर बैठी हुई थी, इसी क्रम में वह मेरे पास आया और एकाएक गली गलोज करने लगा , और विरोध करने पर वह अपने हांथ में लिए हुए टांगी से मुझ पर लगातार कई वार कर दिया , जिससे मेरे चेहरे , गाल , गर्दन और कंधे में टांगी से मारकर मुझे गंभीर रूप से घायल कर भागने में सफल रहा , मैं घटनास्थल पर गिर कर बेहोश हो गई , तब मेरे परिजनों ने मुझे घटनास्थल से उठकर आनन-फानन में इलाज के लिये , रायडीह उप स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया , जहां डॉक्टर राजीव कुमार ने मेरा प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों के देखरेख में मेरा इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा हैं , उक्त सनकी , नशेड़ी, बदमाश पुरे गांव में दादागिरी करता रहता है और आतंक मचाए हुए हैं , विरोध करने पर मारपीट करता है , फल स्वरुप पूरे गांव के लोग उससे त्रस्त हैं, उक्त सूचना मिलते ही रायडीह थाना पुलिस दलबल के साथ अस्पताल पहूंचकर उक्त घटना की गहराई से पूछताछ और छानबीन शुरू कर दी हैं, रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि , अब तक पीड़िता द्वारा लिखित शिकायत नहीं मिली है, लिखित शिकायत मिलते ही न्याय संगत कार्यवाही की जाएगी।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments