30.1 C
Ranchi
Thursday, April 10, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजंगल में लकड़ी चुनने गई महिला को भंवरों के झुण्ड ने काटा...

जंगल में लकड़ी चुनने गई महिला को भंवरों के झुण्ड ने काटा ।

भगने के क्रम में पत्थर के चट्टान पर गिरकर हुई गंभीर रूप से घायल, गुमला सदर अस्पताल में भर्ती

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना स्थित मोकरा जंगल में लकड़ी चुनने गई, 50 वर्षीय महिला मरियान उरांव को भंवरों के झुण्ड ने गंभीर रूप से काटा और अपने घर के तरफ भागने के क्रम में वह पत्थर के चट्टान में गिरकर हुई गंभीर रूप से घायल , बाद में उसे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं , जहां जहां डॉक्टरों के देखरेख में मरियान उरांव का इलाज चल रहा हैं।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments