झालसा के निर्देशानुसार तथा माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला, श्री ध्रुव चंद मिश्र के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला श्री राम कुमार लाल ने घागरा प्रखंड स्थित डुको ग्राम का दौरा किया ,उनके साथ में स्थाई लोक अदालत के सदस्य श्री शंभू सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी घाघरा श्री दिनेश कुमार, अंचल अधिकारी घाघरा थे ।ज्ञात हो कि सावित्री देवी की डायन बिसाही के मामले में हत्या कर दी गई थी । उसी संदर्भ में माननीय सचिव द्वारा मृतक के पति सीताराम महतो एवं उनके परिजनों से मुलाकात की गई तथा उनका हाल-चाल जाना गया ।
मृतक के परिजनों के द्वारा सचिव महोदय को बताया गया कि, सरकार के द्वारा उन्हें राशन मुहैया कराया जाता है ,तथा वृद्धा पेंशन भी उन्हें मिलता है । आवास के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सीताराम महतो के लिए अबुवा आवास स्वीकृत कर दिया गया है।सचिव महोदय से पीड़ित परिवार ने कानूनी सहायता प्रदान करने तथा मुआवजे की राशि दिलाने की मांग की। वहां मुखिया अशोक उरांव एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया