25.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghयोग केंद्र में बुद्ध पूर्णिमा की उपलक्ष पर बुद्ध की जयंती मनाई...

योग केंद्र में बुद्ध पूर्णिमा की उपलक्ष पर बुद्ध की जयंती मनाई गयी।

विभावि योग केंद्र में बुद्ध पूर्णिमा की उपलक्ष पर बुद्ध की जयंती मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने किया । इस उपलक्ष पर वक्ता के रूप में योग केंद्र के निदेशक डॉ अमित कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इतने वर्षो बाद भी बुद्ध के विचार आज के समाज में प्रासंगिक है। हमें गौतम बुद्ध के विचारों को अपनाने की जरूरत है। दर्शनशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विजय कुजूर ने कहा कि जीवन की समस्याओं को बुद्ध की अष्टांगिक मार्ग से हम समझ सकते है।

शिक्षक सत्य प्रकाश ने बौद्ध धर्म का मध्यम मार्ग बतलाया। सभा के अन्तिम मे विभाग के शिक्षक विजय चौधरी ने भी गौतम बुद्ध के विचारों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर योग केंद्र के डिप्लोमा एवं मास्टर डिग्री के छात्र उपस्थित थे। सर्वेश्वर कुमार , श्रेया सिद्धि , सुनील कुमार प्रवीण , पंकज , प्रीतीलता , पवन कुमार , प्रीति कुमारी , पिंकी कुमारी कुसुमलता, सुषमा ,रोहित, सुमन नीतीश , अर्पणा, अजीत कुमार , आदि छात्रों उपस्थित थे।

NEWS – VIJAY CHAUDHARY 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments